Maruti Swift on EMI : भारत में पिछले महीने ही लॉन्च हुई नई Maruti Swift लोगों को काफी पसंद आ रही है और सबकी चहेती बन गई है। इसने दमदार बिक्री करते हुए Maruti Suzuki की टॉप सेलिंग कारों को पीछे छोड़ दिया है।
देश में हजारों लोग हर महीने फाइनेंस पर गाड़ियां खरीदते है। अगर आप भी नई Maruti Swift को फाइनेंस पर खरीदने की सोच रहे है तो आइये बताते है आपको इसकी लोन, ईएमआई, इंटरेस्ट रेट और डाउनपेमेंट की सभी डिटेल विस्तार से……
कितनी है कीमत
आपको बता दें, नई Maruti Swift के बेस मॉडल की कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होकर टॉप मॉडल तक 9.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।
इंजन और माइलेज
न्यू जनरेशन Maruti Swift में 1.2 लीटर का Z सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 82 Ps की पावर और 112 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका मैन्युअल वेरिएन्ट 24.8 kmpl और ऑटोमेटिक वेरिएन्ट 25.75 kmpl का माइलेज देता है।
New Maruti Swift LXi Loan, EMI
नई Maruti Swift के बेस मॉडल LXi की ऑन रोड़ प्राइस 7.28 लाख रुपये है और अगर आप इसके लिए 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है। तो आपको बाकी 6.28 लाख रुपये चुकाने के लिए 9.20 फीसदी सालाना ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन लेना होगा। इसके बाद आपको हर महीने 13,108 रुपये की EMI चुकानी होगी। इस तरह आपके 1.58 लाख रुपये ब्याज के लगेंगे।
New Maruti Swift ZXi Loan, EMI
New Maruti Swift के टॉप मॉडल ZXi की ऑन रोड़ कीमत 9.25 लाख रुपये है और अगर आप 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो 8.25 लाख रुपये का लोन लेना होगा। इसे चुकाने के लिए आपको 9.20 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक हर महीने 17,026 रुपये की EMI देनी होगी। इस तरह आपके 2.07 लाख रुपये ब्याज के लगेंगे।