MG Comet Electric Car : भारतीय इलेक्ट्रिक कर बाजार में टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ने के लिए MG कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है जिसका डिज़ाइन भी काफी शानदार है और ये Tata की Electric Car कार की तुलना में सस्ती भी है। अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो जल्द ही MG Comet Electric Car को जाकर बुक कर सकते है। आइये आपको बताते है इसके फीचर्स, कीमत और बैटरी व रेंज के बारे में पूरी जानकारी…..
फीचर्स
ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने नई Comet EV को पेश किया है जिसमें 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का इंस्ट्रमेंट कंसोल दिया गया है। इसके स्टीयरिंग पर एप्पल i-pod जैसे बटन मिलते है। इसमें कनेक्टिड डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स के साथ ही रियर में भी कनेक्टिड लाइट, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि दिए गए है।
बैटरी और रेंज
Comet EV में आपको 17.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 230 किमी की रेंज देती है। इसे चार्ज करने के लिए आपको 3.3Kw एसी चार्जर दिया गया है।
कीमत
MG Comet EV को तीन वैरिएंट – पेस, प्ले और प्लस में बेचा जा रहा है। इसमें पेस वेरिएन्ट की कीमत 6.99 लाख रुपये, प्ले वेरिएन्ट की कीमत 7.88 लाख रुपये और प्लस वेरिएन्ट की कीमत 8.58 लाख रुपये है और ये सभी एक्स शोरूम प्राइस है।