भारतीय मार्केट में TATA ने जमाया कब्जा- बिक्री में Creta को पीछे छोड़ Punch बनी नंबर-1…

Tata : पिछले कुछ समय से भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार SUV खरीदने की डिमांड बढ़ती जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में होने वाली कुल बिक्री में 50 फीसदी हिस्सा SUV का है। पिछले महीने, यानी अप्रैल में Tata Punch ने सबसे ज्यादा बिक्री का मेडल हासिल किया था।

पिछले महीने टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी टाटा पंच (Tata Punch) की कुल 19,158 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस तरह Tata Punch सभी SUV को पछाड़कर बिक्री में मामले में नंबर 1 कार रही है। आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल्स…..

क्या मिलेंगे फीचर्स

इसके कैबिन में 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, रियर पार्किंग कैमरा भी दिए गए है।

कैसा है Tata Punch का पावरट्रेन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Punch में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 86bhp की पावर और 113Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। जिसका आउटपुट 77bhp और 97Nm है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

कितनी है कीमत

आपको बता दें Tata Punch 5-सीटर कार है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6.13 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 10.20 लाख रुपये के आसपास है।