Ujaas Espa LA : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण कई लोगों ने गाड़ी चलाना ही कम कर दिया है उन्हीं लोगों के लिए आई है यह शानदार इलेक्ट्रिक Scooter जो सिर्फ काम टाइम में ज्यादा से ज्यादा रेंज कवर कर सकती है.
ताकि बाइक को बार-बार चार्ज न करना पड़े और कीमत भी ज्यादा नहीं है। आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Ujaas Espa LA के बारे में बताएंगे। जो एडवांस्ड फीचर के साथ मार्केट में ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है।
Ujaas Espa LA के फीचर्स
Ujaas Espa LA के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें शामिल है चार्जिंग पॉइंट, घड़ी, एलईडी टेल लाइट, रफ़्तार मीटरडिजिटल, सफर की दूरी मापने वाला यंत्र आदि।
Ujaas Espa LA का Charging Time और रेंज
Ujaas Espa LA का चार्जिंग टाइम 6-7 Hour है और एक बार चार्ज होने पर यह 60 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।
Ujaas Espa LA की कीमत और मोटर पावर
इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 48,174 (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर 250 W है।