इलेक्ट्रिक बाइक चाहे कितनी भी अच्छी हो जाए लेकिन पेट्रोल और डीजल की बाइक की टक्कर नहीं ले पाएंगी क्योंकि पेट्रोल बाइक को चार्ज नहीं करना पड़ता और दमदार इंजन और धांसू माइलेज के साथ भी आती है।
अगर आप एक Zontes की बाइक लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है इस खबर में हम Zontes 350R बाइक की कीमत, फीचर्स, माइलेज, इंजन, पावर और डिजाइन के बारे में जानेंगे।
Zontes 350R के फीचर्स
Zontes 350R के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें शामिल है डिजिटल स्पीडोमीटर व कंसोल, पास स्विच, फैनकूल्ड चार्जर, पीसी हैडलैंप, रिजनरेटिव ब्रेकिंग और पैसेंजर फुटरेस्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स।
Zontes 350R की पावर और माइलेज
Zontes 350R के इंजन की पावर 38.52 PS है और यह 32.8 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 40 Km/Litre है।
Zontes 350R की कीमत और इंजन
इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 2.79 लाख (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 348 CC है।