Zelo Zaeden E-Scooty : भारतीय बाजार में तेजी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक शानदार फीचर्स और बेहतर माइलेज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Zelo Zaeden Electric Scooter खरीद सकते हैं. जिसे एक बार के फुल चार्ज में 140 किलोमीटर तक चला सकते हैं. वहीं आप चाहें तो इसे केवल 1,614 रुपए की आसान सी किस्त में खरीद सकते हैं. आइए इस स्कूटर और ईएमआई प्लान के बारे में जानते हैं…
बैटरी, मोटर और रेंज
Zelo Zaeden Electric Scooter में 3 साल की वारंटी के साथ 1.54kwh की बैटरी के साथ 250w बीएलडीसी हब मोटर से लैस किया है, जिसे एक बार के फुल चार्ज में 60km से 140 किलोमीटर दूर तक चला सकते हैं और इसमें लगी बैटरी को चार्ज करने में 4 घंटे का समय लग जाता है.
फीचर्स भी हैं खास
रही बात फिचर्स की तो, इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड लॉक, रिमोट की, सिंगल सीट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट, आगे और पीछे के पहिए में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया हुआ है.
देखें कीमत और ईएमआई प्लान
वहीं कीमत की बात करें तो इसे आप 52,900 रुपए एक्स शोरूम से लेकर 94,000 रुपए एक्स शोरूम के साथ खरीद सकते हैं और बाइक देखो की वेबसाइट के पर चल रहे ऑफर में 1,614 रुपए की आसान सी किस्त में खरीद सकते हैं.