Zeekr 009 : दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों का डिमांड तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में इसी बीच चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Zeekr ने अपनी एक खास मॉडल कार Zeekr 009 ग्लोरी एडिशन को कुछ जानकारी साझा की है. कंपनी की ओर से कहा गया कि यह “4 सीटर अल्ट्रा लग्जरी फ्लैगशिप” MPV 19 अप्रैल को चीनी मार्केट में लॉन्च होने जा रही है. तो आइए इस अपकमिंग मॉडल पर एक नजर डालते हैं..
Zeekr 009 ग्लोरी एडिशन का होगा खास ?
- कंपनी इस गाड़ी के इंटीरियर को चार सीटर लेआउट के साथ दो अलग-अलग सीट से जोड़ा है, इतना ही नहीं इन सीटों की कीमत भी 500,000 युआन बता रही है.
- इसके अलावा इसमें पैसेंजर केबिन और इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग दरवाजा, कप होल्डर और इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी शानदार तरीके से दिया गया है.
- अगर इसके बाहरी हिस्से की बात करें तो कंपनी नहीं से शानदार तरीके से डिजाइन करते हुए कल फ्रंट ग्रील और रिम के आकार बेहतर जोड़ा है और उसके फ्रंट विंडशील्ड के ऊपर एक लाइदर भी देखने को मिल रहा है.
Zeekr 009 के बैटरी और रेंज
वहीं Zeekr 009 बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि, इस टर्नरी लिथियम बैटरी पैक लैस किया है और फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर को लेकर कहा जा रहा है कि, 270Kw का आउटपुट जनरेट करेगा जबकि रियर इलेक्ट्रिक मोटर 310Kw का आउटपुट देने में सफल होगा. हालांकि, इसके रेंज को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन अनुमानित रेंज 702Km से लेकर 822Km तक हो सकता है.
Zeekr 009 की कितनी कीमत ?
बता दें कि, कंपनी का कहना है कि इसे इसी साल जनवरी से लेकर मार्च तक मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा और नई 4-सीटर Zeekr 009 ग्लोरी एडिशन को खरीद सकते हैं. वहीं कीमत की बात करें तो, इसे कंपनी चीनी मार्केट में 500,000 युआन से 588,000 युआन रखने वाली है.