Yulu Wynn Electric Scooter : अगर आप अपने लिए एक नया Electric Scooter खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपका बजट उतना नहीं है कि आप नया Electric Scooter खरीद सके तो आप Yulu Wynn Electric Scooter को देख सकते हैं.
वहीं, इसकी कीमत मार्केट में 55 हजार रुपए से शुरू होती है. लेकिन अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे केवल 1750 रुपए की मंथली EMI पर घर ला सकते हैं. आइए इस खास ऑफर पर नजर डालते हैं.
Yulu Wynn बैटरी और रेंज
Yulu Wynn Electric Scooter को कंपनी ने 0.98kwh बैटरी पैक और 250w BLDC मोटर के साथ जोड़ा है. वहीं इसे सिंगल चार्ज में लगभग 25km प्रति घंटे की है.
Yulu Wynn के फीचर्स
वहीं अगर Yulu Wynn Electric Scooter के फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में कीलेस इग्रीशन, डिजिटल स्पेडोमिटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉल और एसएमएस अलर्ट सिस्टम जैसे खास फीचर्स मिल जाते हैं.
Yulu Wynn Price And Offer
Yulu Wynn Electric Scooter मार्केट में 55 हजार रुपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ पेश किया है. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे मात्र 1,750 रुपए की मंथली EMI पर घर ला सकते हैं और अभी के समय में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप केवल 999 रुपए देकर भी बुक कर सकते हैं.