Maruti Swift Tax Free : हाल ही में Maruti ने अपनी न्यू जनरेशन Swift को लॉन्च किया है और ये एक महीने में ही देश की सबसे लोकप्रिय कार बन चुकी है। इसके साथ ही कंपनी ने अब इसे Tax Free कर दिया है जो आपको केवल CSD स्टोर पर ही मिलेगी।
ये कार अब देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए टैक्स फ्री कर दी गई है और कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट पर इन्हे कम कीमत पर मिल रही है। यहां आपको 28% की जगह केवल 14% टैक्स ही देना होगा।
मिल रही है इतनी छूट
नई Maruti Swift के पेट्रोल MT के LXI, VXI, ZXI, ZXI Plus और ZXI Plus DT की एक्स शोरूम प्राइस की तुलना में CSD स्टोर पर क्रमशः 76,735 रुपये, 92,364 रुपये, 1,03,428 रुपये, 1,10,665 रुपये और 1,06,485 रुपये की छूट मिल रही है।
जबकि नई Maruti Swift के पेट्रोल AMT के VXI, ZXI, ZXI Plus और ZXI Plus DT की एक्स शोरूम प्राइस की तुलना में CSD स्टोर पर क्रमशः 1,00,648 रुपये, 1,11,927 रुपये, 1,19,597 रुपये और 1,16,618 रुपये की छूट मिल रही है।
इंजन और माइलेज
नई Maruti Swift में आपको 1.2 लीटर Z सीरीज इंजन दिया गया है जो 80 bhp की पावर और 112 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT का विकल्प दिया गया है जो क्रमशः 24.80 kmpl और 25.75 कंपला का माइलेज देती है।
कीमत
अगर हम नई Maruti Swift की कीमत के बारे में बात करें तो LXi की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है और ZXi ड्यूल टोन तक 9.64 लाख रुपये हो जाती है, जो कि एक्स शोरूम प्राइस है।