OLA S1 Discount : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. वहीं पिछले 2 सालों से लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमत से लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं जो बेहतर रेंज और कई खास फीचर्स के साथ आए, तो ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है और इसकी खरीद पर कंपनी 46,780 रूपये की तगड़ी छूट दे रही है.
इतना ही नहीं OLA अपने सभी मॉडल पर OLA S1, OLA S1 Pro और OLA Air, OLA X+ की खरीद पर भी छूट ऑफर कर रही है. तो अगर आप अपने लिए बेहतरीन रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो ओला के सभी मॉडल पर चल रहे तगड़े छूट को देखते हुए अधिक से अधिक बचत के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं. आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं.
FAME-2 के तहत मिल रहा छूट
बता दें कि, सरकार द्वारा FAME-1 स्कीम खत्म होने के बाद FAME-2 स्कीम को शुरू कर दिया गया है. हालांकि, इस स्कीम की आखिरी तिथि 31 मार्च 2024 तक की गई है. लेकिन उससे पहले OLA Electric अपने ग्राहकों तक अपनी स्कूटर को पहुंचाने के लिए इस स्कीम के तहत 22,424 रुपए की सब्सिडी जो सरकार द्वारा दी जा रही है और 25 हजार रुपए का डिस्काउंट चला रही है ऐसे में आप आसानी से 47 हजार रुपए तक छूट पा सकते हैं.
इन मॉडलों पर भी मिल रहा छूट
इसके कंपनी अपने इस मॉडलों OLA S1, OLA S1 Pro और OLA Air, OLA X+ की खरीद पर भी छूट ऑफर कर रही है. जिसमें OLA S1 Pro मॉडल खरीदने वाले ग्राहकों को 18 हजार का छूट दे रही है यानी की इस स्कूटर को आप केवल 1,47,999 में नही 1,29,999 रुपए में खरीद सकते हैं और OLA Air की खरीद पर 15 हजार रुपए की छूट मिल रही है.
इस तरह आप इसे केवल 1,04,999 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं OLA X+ को खरीदने वाले ग्राहकों को 25 हजार रुपए का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है यानी की इसे आप केवल 84,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.