युवाओं के दिल पर राज करने आई Yamaha की ये स्टाइलिश Bike, बस इतनी है कीमत..

Yamaha YZF-R3 : आजकल के युवाओं को स्पोर्ट्स और स्पीड बाइक ज्यादा पसंद आती है। ऐसे में हम आपको Yamaha की R3 स्पोर्ट्स बाइक की खासियत और अन्य विशेषताएं बताने जा रहे है। ये बाइक स्टाइलिश लुक के साथ एडवांस्ड फीचर्स भी लेकर आती है। इसमें आपको दमदार इंजन दिया गया है जो बेहतरीन पावर देता है। आइये जानते है इसकी कीमत, फीचर्स, इंजन और माइलेज की पूरी जानकारी….

इंजन और माइलेज

Yamaha YZF-R3 में आपको 321cc का पावर इंजन दिया गया है, जो 41.4 bhp की पावर और 29.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 181 kmph है और ये आपको 1 वेरिएन्ट और 2 कलर ऑप्शन में मिलती है। ये बाइक 29.3 kmpl का माइलेज देती है और 14 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है।

फीचर्स और स्पेशफिकेशन

Yamaha YZF-R3 में आपको LED कंसोल, LED हेडलाइट, 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन, स्प्लिट सीट, दोनों टायर में डिस्क ब्रेक, ABS टेक्नोलॉजी, अलॉय व्हील, ट्यूबलेटस टायर, अपसाइड-डाउन फोर्क्स, मोनो-शॉक सस्पेंशन, बाइक में विंडस्क्रीन, क्रोम लगा हुआ हाईएंड एग्जॉस्ट, बेहद स्लीक और डिजाइनर टेललाइट जैसे फीचर्स दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कितनी है कीमत

आपको बता दें कि Yamaha YZF-R3 की एक्स शोरूम प्राइस 4.64 लाख रुपये से शुरू होती है। बाजार में इसका मुकाबला KTM RC 390 और Ninja 400 जैसी मोटरसाइकिल से होता है।