यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4) बाइक में हुबहू यमाहा आर15 वी2 की तरह की फीचर्स, इंजन और रेंज देने को लेकर दावा किया गया है. ये बाइक भी एक स्पोर्ट्स बाइक के लिए पसंद की जाती है. जिसकी कीमत 1.83 लाख रुपये से शुरू होकर 1.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम एक्स शोरूम तक जाती है.
साथ ही ये मोटरसाइकिल 4 कलर बेस्ड वेरिएंट्स रेसिंग ब्लू, मेटेलिक रेड, इंटेंसिटी व्हाइट और डार्क नाइट में मिल रही है. लेकिन अगर इस बाइक को खरीदने में बजट की समस्या आ रही है तो आप इसे केवल 21,486 रुपए की डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं. इस डील के बारे में और डिटेल आगे दी गई है. देखें…
इंजन भी है बेजोड़
इस मोटरसाइकिल में यामाहा आर15 वी2 बाइक की तरह ही 155cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक SOHC 4-वॉल्व इंजन लैस किया गया है, जो 18.4 पीएस की पावर और 14.2 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं इंजन के साथ 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स भी जोड़ दिया गया है. जबकि माइलेज के मामले में इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 55.20km तक दौड़ा सकते हैं.
सस्पेंशन व ब्रेक्स पर डालें नजर
यामाहा की इस स्पोर्ट्स बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर लिंक्ड टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन मिल जाता है. रही बात ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर साइड में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.
देखें खास फीचर्स
यामाहा आर15 वी4 बाइक की फीचर लिस्ट को देखें तो, इसमें ड्यूल चैनल एबीएस, एलईडी टेललाइट, बाय-फंक्शनल एलईडी (क्लास डी) हेडलाइट, गियरबॉक्स पोज़िशन इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर व फ्यूल मीटर, एलईडी पोज़िशन लाइट, वीवीए इंडिकेटर, वाय-कनेक्ट (स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), ड्यूल हॉर्न, क्विकशिफ्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.
क्या है ऑफर?
अगर इस बाइक को लेकर फाइनेंस प्लान को देखें तो, यमाहा की इस बाइक को आप 21,436 रुपए की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं. जबकि इस फाइनेंस प्लान से जुड़ी और जानकारी आगे बाइक देखो की वेबसाइट पर देख सकते हैं.