Yamaha MT 15 Vs Yamaha R15 V4 : माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन है बेहतर?

Yamaha MT 15 V2 Vs Yamaha R15 V4 : अगर आप अपने लिए Yamaha की MT 15 V2 या Yamaha R15 V4 बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको कौन सी बाइक खरीदनी चाहिए जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो तो यहां हम दोनों बाइक्स के कीमत, माइलेज, फीचर्स, कलर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है. देखें….

इंजन में कौन है बेस्ट ?

यामाहा MT 15 वी 2 मोटरसाइकिल में 155cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक SOHC 4-वॉल्व इंजन जोड़ा गया है जो वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) टेक्नोलॉजी के साथ लैस किया गया है. इस बाइक में लगा इंजन 18.4 पीएस का पावर और 14.1 एनएम आउटपुट जनरेट करता है और इसमें 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है. जबकि यामाहा आर15 वी4 बाइक में यामाहा MT 15 वी 2 की तरह इंजन और गियरबॉक्स जोड़ा गया है.

देखें फीचर्स भी जबरदस्त

यामाहा एमटी 15 V2 बाइक में एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, फ्यूल कंज़म्प्शन इंडिकेटर, साइडस्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, डिजिटल फ्यूल गॉज, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, एलईडी पोज़िशन लाइट, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, वीवीए इंडिकेटर, वाय-कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं यामाहा R15 V4 मोटरसाइकिल की फीचर लिस्ट में ड्यूल चैनल एबीएस, डिजिटल टैकोमीटर व फ्यूल मीटर, बाय-फंक्शनल एलईडी (क्लास डी) हेडलाइट, वाय-कनेक्ट (स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), ड्यूल हॉर्न, एलईडी पोज़िशन लाइट, एलईडी टेललाइट, वीवीए इंडिकेटर, गियरबॉक्स पोज़िशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं.

कीमत में कौन बेहतर

यमाहा की यामाहा MT 15 वी 2 या यामाहा आर15 वी4 बाइक की कीमत में अंतर देखें तो यामाहा आर15 वी4 को आप 1.83 लाख रुपए से लेकर 1.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया है, जबकि यामाहा MT 15 वी 2 बाइक को 1.67 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर 1.74 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत मिल जाती है.