Yamaha MT-03 Bike : भारतीय बाइक बाजार में अलग-अलग कंपनियों की बाइक्स को उनकी इंजन मॉडल को लेकर पसंद किया जाता है. जिसमें 100, 110, 150, 300, 400cc से भी अधिक मजबूत इंजन वाली बाइक्स मौजूद हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक 300cc मजबूत इंजन वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यामाहा की यामाहा एमटी-03 बाइक को देख सकते हैं.
इस बाइक की कीमत 4.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. जिसे केवल एक वेरिएंट स्टैंडर्ड और दो कलर ऑप्शंस: मिडनाइट सियान और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया हुआ है. वहीं इस बाइक की कीमत को अगर आप फाइनेंस प्लान पर चुकाना चाहते हैं तो इसे केवल 14,558 रुपए हर महीने की खर्च पर भी खरीद सकते हैं. इस डील से जुड़ी और जानकारी आपको यहां मिल जायेगी.
इंजन व माइलेज
यामाहा की इस बाइक में 321 सीसी लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 10,750 rpm पर 42 ps की पावर और 9000 rpm पर 29.5 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स के साथ वेट मल्टी डिस्क क्लच लैस किया है. वहीं रेंज की बात करें तो इसे एक लीटर पेट्रोल में आसानी से 27 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
सस्पेंशन व ब्रेक्स
इस स्पोर्ट्स बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक अपसाइड डाउन फोर्क (USD) सस्पेंशन और पीछे की तरफ इसमें स्विंगआर्म सस्पेंशन जोड़ा गया है. वहीं ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक्स के साथ ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है.
फीचर्स
यामाहा एमटी 03 मोटरसाइकिल में लो फ्यूल इंडिकेटर, ड्यूल चैनल एबीएस, एडवांस एलसीडी मीटर कंसोल, एलईडी फ्लैशर्स – फ्रंट व रियर, पास स्विच, ड्यूल आई पोज़िशन लाइट्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.