Yamaha FZS 25 : अगर आप एक नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी कम आने वाली है आजकल के लड़कों की मनचाही बायको में से एक Yamaha बाइक होती है। इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा अच्छा होता है और यह शानदार बॉडी के साथ आती है अगर आप भी इसे अपने घर लाने कम विचार बना रहे हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी।
Yamaha FZS 25 के फीचर्स
Yamaha FZS 25 में Dual चैनल ABS, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, क्लास डी बाय Functional एलईडी हेडलाइट्स + LED डेटाइम रनिंग लैंप और मल्टीफंक्शन Negative एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें Digital फ्यूल गॉज, फ्यूल कंज़म्प्शन इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, LED हेडलाइट व LED डेटाइम रनिंग लाइट, LED टेललाइट और डिजिटल क्लॉक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Yamaha FZS 25 की पावर और माइलेज
Yamaha FZS 25 के इंजन की पावर 20.8 PS है और यह 20.1 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 40 Km/Litre है।
Yamaha FZS 25 की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs.1.54 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 249 CC है।