मात्र 18,320 में खरीदें Yamaha की ये धाकड़ बाइक, जानें- माइलेज और फीचर्स…

Yamaha Fzs 25 Bike : यामाहा एफजेडएस 25 मोटरसाइकिल भारतीय बाइक बाजार में स्पोर्टी लुक और बेहतर फीचर्स के लिए जानी जाती है. ये मोटरसाइकिल केवल एक स्टैंडर्ड वेरिएंट में आती है. जिसकी कीमत 1.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. वहीं इसे आप चाहें तो केवल 18,320 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं. यहां इस ऑफर से जुड़ी खास जानकारी दी गई है…

Yamaha Fzs 25 Engine

इस स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में 249cc सिंगल सिलेंडर एयर- कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.8 पीएस की पावर और 20.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है.

Yamaha Fzs 25 के सस्पेंशन व ब्रेक्स

यामाहा की इस मोटरसाइकिल में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर इसमें 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन जोड़ा गया है. वहीं ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yamaha Fzs 25 Features

यामाहा एफज़ेडएस 25 बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस, डिजिटल फ्यूल गॉज, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, एलईडी हेडलाइट व एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, क्लास डी बाय फंक्शनल एलईडी हेडलाइट्स + एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप और मल्टीफंक्शन नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल क्लॉक, फ्यूल कंज़म्प्शन इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.