नए अवतार में Yamaha Fascino S हुआ लॉन्च! जानिए- कीमत और फीचर्स…

Yamaha Fascino S : अब यामाहा मोटर ने इंडिया में अपना सबसे स्टाइलिश स्कूटर Fascino S को एक नए फीचर के साथ पेश किया है। अब स्कूटर के इस नए फंक्शन को मोबाइल ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Yamaha Fascino S में अब आपको ‘Answer Back’ का नया फीचर दिया गया है। इससे आप आसानी से स्कूटर की लोकेशन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें 2 सेकंड के लिए स्कूटर के दोनों इंडिकेटर जलने के साथ एक आवाज भी सुनाई देगी। इस ऐप का आप प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है।

इंजन और पावर

Yamaha Fascino S में आपको 125cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8bhp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी के दावे के अनुसार हाइब्रिड असिस्ट सिस्टम होने के कारण इसके पावरट्रेन की एफिशिएंसी में इजाफा होगा। इसमें आपको पावर के साथ बेहतर माइलेज मिलेगा।

कीमत और कलर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको Yamaha Fascino S दो कलर ऑप्शन Matte Red & Matte Black और Dark Matte Blue में मिलता है जिनकी एक्स शोरूम प्राइस क्रमशः 93,730 रुपये और 94,530 रुपये है।

इनसे होगा मुकाबला

बाजार में Yamaha के इस स्कूटर का मुकाबला TVS Jupiter, Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 से होगा।