Yamaha Fascino 125Fi Scooter : यामाहा फेसिनो 125 एफ आई हाइब्रिड स्कूटर मार्केट में अपनी कम कीमत और फीचर्स के अलावा बेहतर माइलेज के लिए पसंद की जानें वाली स्कूटर है. अगर आप इस स्कूटर को खरीदना तो इसके लिए आपको 80,773 रुपये से लेकर 93,979 रुपये एक्स-शोरूम तक जमा करना होगा. लेकिन अगर किसी कारण वश आपके पास बजट इश्यू है तो इस स्कूटर को आप चाहें तो 9,828 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं. आइए इस खास स्कूटर और डील के बारे में और विस्तार से जानते हैं…
दरअसल, यामाहा फेसिनो 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर दो अलग अलग वेरिएंट ड्रम और डिस्क में मिल रहा है. जो स्यान ब्लू, मैट कॉपर, मेटेलिक व्हाइट, सिल्वर और मेटेलिक ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं इसके इंजन और माइलेज के बारे में आगे देखें..
इंजन व ट्रांसमिशन भी तगड़ा
इस स्कूटी में 125cc एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक SOHC 2-वॉल्व फ्यूल इंजेक्टेड इंजन जोड़ा गया है, यह इंजन 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें V-बेल्ट ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है.
जबकि, इसमें हीरो डेस्टिनी 125 की तरह ही स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम लैस किया गया है. इसके अलावा इस स्कूटर में 5.2L फ्यूल टैंक केपेसिटी के साथ 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज दी गई है. वहीं इसके माइलेज पर नजर डालें तो इसे आप प्रति लीटर पेट्रोल में 68km तक चला सकते हैं.
सस्पेंशन व ब्रेक्स जबरदस्त
वहीं फेसिनो स्कूटर 125 सीसी सेगमेंट का सबसे कम वजन वाली स्कूटी सवार मानी गई है. जिसके फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर साइड में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता जाता है. रही बात ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें सीबीएस के साथ डिस्क ब्रेक्स और ड्रम ब्रेक्स का ऑप्शन जोड़ा गया है.
मिलते हैं तमाम खास फीचर्स
फेसिनो 125 स्कूटी में यूबीएस के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, इज़ी टू ग्रिप ग्रैब बार, मल्टी-फंक्शन की स्विच, 21-लीटर अंडरसीट स्टोरेज, ऑटोमेटिक स्टार्ट एंड स्टॉप सिस्टम और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच जैसे खास फीचर्स जोड़े गए हैं, जबकि इसके डिस्क वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट, वाय-कनेक्ट, डिजिटल मीटर कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
रही बात इस स्कूटर की फाइनेंस प्लान की तो आप इस स्कूटर को अगर लोन या डाउन पेमेंट करके खरीदना चाहते हैं तो आप बाइक देखो की वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं जहां आपको इस डील के संदर्भ में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक समझाइ गई हैं.