आम आदमी के बजट में मिलेंगे ये शानदार Scooter, देती है 45Kmpl की माइलेज…

Scooter Under 80,000 : आज के समय में टू-व्हीलर हर किसी की जरूरत बन गया है और मिडिल क्लास के लोग भी इसे खरीदना चाहते हैं। ऑटो निर्माता कंपनियां हर सेगमेंट में Scooter और बाइक लॉन्च करती है जिसमें मिड कैप प्राइस में भी ऐसे कई सारे स्मार्ट स्कूटर शामिल है।

बाजार में ऐसे ही 2 Scooter Yamaha Fascino 125 और Suzuki Access 125 है जो कम कीमत और दमदार इंजन के साथ आते है। आइये जानते है इनकी कीमत, इंजन और फीचर्स की पूरी जानकारी…..

Yamaha Fascino 125

Yamaha Fascino 125 में आपको 125cc का इंजन दिया जाता है जो 8.2 bhp की पावर जनरेट करता है। 12 इंच टायर साइज के साथ ये आपको 4 कलर ऑप्शन में मिलता है। इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और ये आपको 49 kmpl का शानदार माइलेज देता है। Yamaha Fascino 125 की एक्स शोरूम प्राइस 79,900 रुपये है।

Yamaha Fascino 125 Features

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस स्कूटर में आपको USB चार्जिंग, अलॉय व्हील, 21 लीटर अंडर सीट बूट स्पेस, फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक, डीआरएल लाइट, एनालॉग फ्यूल गेज और एनलॉग ऑडोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए है।

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 में आपको 125cc का दमदार इंजन मिलता है जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 45 kmpl का माइलेज मिल जाता है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 79,899 रुपये से शुरू होती है।

Suzuki Access 125 Features

Suzuki के Access 125 स्कूटर में आपको 5 लीटर फ्यूल टैंक, 773mm सीट हाईट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फ्रोक सस्पेंशन, सिंगल सिलेंडर हाई पिकअप इंजन मिलता है। इसका वजन केवल 103 किलो है।