Yamaha Aerox 155 EMI Plan : यामाहा एरोक्स 155 स्कूटी कंपनी की एक बेहतर रेंज और शानदार फीचर्स वाली स्कूटी के लिए पसंद की जाती है. जिसकी शुरुआती कीमत 1.48 लाख रुपये से शुरू 1.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है.
वहीं इसे तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, S और मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन में लॉन्च किया जा चुका है. जो चार कलर ऑप्शंस सिल्वर, मेटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लूऔर ग्रे वर्मिलियन में मिल जाती है.
155cc का मिलता है इंजन
वहीं इस स्कूटी में 155 cc लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक SOHC 4-वॉल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 15 Ps की पावर और 13.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 5.5 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी। दी गई है, जबकि इस स्कूटर को 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ने में महज 18.51 सेकंड का समय लग जाता है. रही बात माइलेज की तो इसे एक
सस्पेंशन व ब्रेक्स भी जबरदस्त
इस स्कूटर के फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर इसमें यूनिट स्विंग सस्पेंशन दिया गया हैं. वहीं बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से फ्रंट पर ABS के साथ 230mm के डिस्क ब्रेक्स जबकि रियर साइड में 130 mm के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.
मिलते हैं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे खास फीचर्स
यमाहा एरोक्स 155 स्कूटी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी पोज़िशन लाइट्स, पावर सॉकेट के साथ फ्रंट पॉकेट, मल्टी-फंक्शन की स्विच, एलईडी टेललाइट, एबीएस, 14-इंच अलॉय व्हील्स, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
देखें फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल
अगर आप इस स्कूटी को दिए गए EMI प्लान के अनुसार खरीदना चाहते हैं तो आप बाइक देखो की वेबसाइट पर जाएं, जहां आपको इस फाइनेंस प्लान के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिल जायेगी और इसे आप 17,600 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकेंगे.