Electric Car : देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से कई लोग अब इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रूख कर रहे हैं. जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इन दिनों भारतीय ऑटो मार्केट में चीन के एक इलेक्ट्रिक कार की खूब चर्चा हो रही है. जिसे नाम बेस्ट्यून ब्रांड की शाओमा है.
आपको बता दे की चीनी मार्केट में कुछ समय पहले इस छोटी इलेक्ट्रिक कर को पेश किया गया था. इस इलेक्ट्रिक कार की सबसे बड़ी खूबी रेंज है. ये कार फुल चार्ज होने पर करीब 1200 km तक चल सकती है, अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 30,000 से 50,000 युआन भारतीय करेंसी में 3.53-5.78 लाख है.
इस इलेक्ट्रिक कार में 20kW की इलेक्ट्रिक मोटर है, जो रियर शाफ्ट पर स्थित है. इसमें LFP बैटरी है, जिसे गोशन और REPT के जरिए सप्लाई किया जाता है. सेफ्टी के लिए एक एयरबैग दिया गया है. यह कार 3-डोर के साथ आती है. इसके अलवा इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से साथ EBD की भी सुविधा मिलती है.
मालूम हो की इस इलेक्ट्रिक कार को 2023 के ऑटो शो में पेश किया गया था. इस कार में 7-इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है. इसके डैशबोर्ड पर डुअल-टोन थीम देखने को मिलती है. यह इलेक्ट्रिक कार एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ है, जिसकी वजह से यह हाई स्पीड में भी स्टेबल रहती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक कार अभी चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है और खूब पसंद की जा रही है.बेस्ट्यून शाओमा को भारतीय बाजार में भी लाने की उम्मीद है.भारत में इस तरह की छोटी EV को खूब पसंद किया जाएगा. ये कारें बढ़िया रेंज के साथ ट्रैफिक में भी आसानी से निकल सकती हैं.