World’s Longest Traffic Jam : बड़े-बड़े शहरों में ट्रैफिक की समस्या देखने को हमेशा मिलती रहती है. कहीं पर लोगों को 2 से 3 घंटे तो कहीं पर लोगों को 8 से 10 घंटे भी ट्रैफिक का सामना करना पड़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक बार ऐसा भी जाम लगा जो आज के समय से लेकर सबसे बड़ा जाम माना जाता है. अगर नहीं तो आइए जानते हैं कि यह जाम कहां और कितने दिनों तक लग रहा है?
दरअसल, हम जिस ट्रैफिक जाम की बात कर रहे हैं वह 14 अगस्त 2010 को चीन में लगा था. चीन के इस जाम में 12 दिनों तक लोग अपनी गाड़ी को छोड़कर बाहर नहीं निकाल पाए और उनके खाने-पीने के अलावा रहने की व्यवस्था भी इस गाड़ी में की गई थी जो अभी तक दुनिया का सबसे बड़ा जाम माना जाता है.
100km तक लगा था जाम
बता दें कि, यह जाम 10, 20 नहीं बल्कि 100 किलोमीटर से अधिक दूरी में फैला हुआ था. यही वजह है कि इस दुनिया का सबसे बड़ा जाम माना जाता है और इस जाम में लगभग 1000 से अधिक गाड़ियां सड़कों पर खड़ी थी.
सैकड़ों गाड़ियां हो गई थी खराब
वहीं दुनिया के इस बड़े जाम में सैकड़ो की संख्या में गाड़ियां सड़कों पर खड़े-खड़े खराब हो गए थे. जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में और सुविधा फैल गई थी. हालांकि, इस सुविधा को ठीक करने के लिए मैकेनिक को गाड़ी ठीक करने के लिए लगा दिया गया था. जिसकी वजह से इतने कम समय में गाड़ियों को सड़क से हटाया गया वरना इस जाम को खत्म करने में और भी समय लग सकता था.