हाईवे पर क्यों खींची रहती है ये पीली लाइन? आज जान लीजिए इसका नाम और काम…

Safety Driving Tips : जब कभी भी आप सड़क या एक्सप्रेसवे और हाईवे पर निकलते हैं तो सड़क के बीचों-बीच या अगल-बगल पीले और सफेद कलर की पट्टी देखने को मिलती है. क्या आपने कभी सोचा कि आखिर इन पीली पत्तियां को क्यों लगाया जाता है और उनके पीछे का मतलब क्या होता है अगर आपको जानकारी नहीं है तो आईए जानते हैं ऐसा क्यों किया जाता है?

दरअसल, आज के समय में जब लोग अपनी गाड़ी को लेकर सड़कों पर निकलते हैं या फिर किसी लॉन्ग ड्राइव पर निकलने का प्लान बनाते हैं. यहां तक की निकालने के बाद लोग बनाए गए नियम का पालन नहीं करते जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान होता है, इतना ही नहीं कहीं-कहीं पर लोगों को जान तक गवानी पड़ जाती है. खैर आइए सबसे पहले जानते हैं कि पीली पट्टी क्यों लगाया जाता है?

दिखी जाएं पीली पट्टी हो जाएं सावधान

वहीं एक्सप्रेस वे या फिर हाईवे पर चलते समय जब आपको 5 से 6 पीली लाइन वाली पट्टी नजर आ जाए तो आप अपनी गाड़ी को स्लो कर लें, क्योंकि यह अलर्ट होता है और अगर गाड़ी आपकी स्लो नहीं है तो एक्सीडेंट का खतरा बढ़ सकता है. वैसे तो आगे रोड पर क्या आने वाला है. इसको लेकर साइन बोर्ड पर जानकारी दी जाती है. लेकिन अगर आपकी गाड़ी आपकी कंट्रोल में नहीं होगी तो आपके साथ बड़ा हादसा हो सकता है.