हम और आप जब छोटे हुआ करते थे तो सड़कों पर फोर व्हीलर टाइप के ट्रक देखने को मिला करते थे. जिनके आगे की तरफ चैन लटकता हुआ सड़कों से देखने को मिलता था ऐसे लोग आम बोलचाल की भाषा में जुगाड़ के नाम से भी जानते थे, कितना ही नहीं पुलिस वैरिकेट को भी यह आसानी से क्रॉस कर जाया करते थे. लेकिन एक समय ऐसा आया जब अचानक सड़कों पर चलना बंद हो गए और गायब से हो गए, लेकिन क्या आपने सोचा कि ऐसा क्यों हुआ और इसके पीछे की क्या वजह रही होगी? अगर नहीं तो आइए आज जान लेते हैं.
जुगाड़ से ही बनाते थे चेचिस
वहीं जब किसान इस फोर व्हीलर को बनाते थे, तो उसके चेचिस को किसी खरीदी हुई गाड़ी के चेचिस का इस्तेमाल नहीं करते थे. बल्कि पाइप और रॉड का इस्तेमाल कर उसे घर पर ही वेल्डिंग की मदद से जोड़कर चेचिस तैयार कर लेते थे.
ग्रामीण सड़कों पर भी चलते थे ये वाहन
बता दें कि, इसे तैयार करते समय कुछ इस तरह की डिजाइन देते थे लोग कैसे आसानी से ग्रामीण सड़कों पर भी चलाया जा सके और इसमें पुराने फोर व्हीलर वाहनों के टायर और ट्यूब का इस्तेमाल किया करते थे. इतना ही नहीं इस गाड़ी को लोग सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए लोगों को पहुंचाने के लिए भी करते थे.
क्यों हुए विलुप्त?
दरअसल, इनकी विलुप्त होने के पीछे के कारण को बताया गया कि इन्हें असुरक्षित तरीके से तैयार किया जाता था, क्योंकि इनमें कोई मानक का इस्तेमाल नहीं होता था और सही तरीके से ब्रेकिंग सुविधा भी नहीं हुआ करती थी. जिसकी वजह से लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था इन्हीं सब वजहों को देखते हुए सरकार ने या फैसला लिया.