School Bus Facts : हमारे जीवन में सभी तरह के रंगों का अपना एक अलग महत्व है. लेकिन इनमें से पीले रंग की अपनी एक अलग पहचान है और इस पीले रंग को लेकर कई तरह का सवाल भी लोगों के मन उठता रहता है जैसे की स्कूल में चलने वाली बसों का रंग अक्सर पीला ही क्यों होता है? अगर आपको भी इस बारे में जानकारी नहीं है तो आइए आज हम जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है और उसके पीछे की वजह क्या है?
क्यों पीले रंग की होती हैं बसें
स्कूल के बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर लेकर आने जाने के लिए पीले रंग की बसों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके पीछे कई सारी बड़ी वजह भी बढ़ाई जाती हैं जिनमें से आज हम कुछ पर बात करने वाले हैं जो सच में एक बड़ी वजह है और ऐसा करना बच्चों के लिए भी काफी सुरक्षाजनक होता है.
• पीले रंग की बसों का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि बस की पहचान दूर से ही हो जाए कि उसमें बच्चे बैठे हुए और वह स्कूल की बसहै.
• इसके अलावा पीले रंग को शांति का प्रतीक भी माना जाता है ताकि उसमें बैठने वाले बच्चे स्कूल जाते हैं समय खुशी और उत्साह के साथ घर से स्कूल आए.
• पीला रंग एक ऐसा रंग है जो दूर से ही दिखाई देता है और यह स्पष्ट हो जाता है कि वह गाड़ी या बस स्कूल के बच्चों को लेकर आने जाने के लिए चलाई जाती है.
• यही सबसे बड़ी वजह है कि आज के समय में जितनी भी स्कूल में बस से चलाई जाती हैं उनका रंग पीला होता है.