Electric Car Blast : देश में पड़ रही तेज गर्मी के कारण इलेक्ट्रिक बाइक और कारों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में देखा जाए तो कारों में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन आपको गर्मी के मौसम में इनका ज्यादा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इससे आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए इलेक्ट्रिक कार चलते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइये जानते है आपको कौनसी चीजे ध्यान में रखना जरूरी है….
कभी ना करें ये गलतियाँ
कभी भी बैटरी को सीमा से ज्यादा चार्ज ना करें। आपका ये सोचना गलता है कि जितना ज्यादा बैटरी चार्ज करेंगे उतनी ज्यादा रेंज मिलेगी। कभी भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज में लगाकर लंबे समय तक नहीं छोड़ना चाहिए।
कार को धूप में ना करें चार्ज
अपनी कार को कभी भी डायरेक्ट धूप में खड़ा नहीं करना चाहिए। ये ज्यादा गर्म हो सकती है और आपको परेशानी हो सकती है। इसको ठंडी जगह या छाँव देखकर खड़ी करनी चाहिए।
बैटरी से संबंधित समस्या
अधिकतर इलेक्ट्रिक कारों में लिथियम आयन की बैटरी इस्तेमाल की जाती है जिसके सेल खराब होने से शॉर्ट सर्किट और आग लगने का खतरा रहता है। इसके अलावा बैटरी को ओवर चार्ज करना भी नुकसानदायक हो सकता है। बैटरी को सही से नहीं लगाने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है जिससे आग लग सकती है।
सॉफ्टवेयर में खराबी
इलेक्ट्रिक सिस्टम में खराबी आने के कारण भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने का खतरा हो सकता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के सॉफ्टवेयर में आग लगने और शॉर्ट सर्किट होने से उसमें खराबी भी आ सकती है। ज्यादा गर्मी से इलेक्ट्रिक कार की बैटरी खराब हो सकती है, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।