Car & Bike Cylinder: आज के समय में जब कभी भी लोग किसी शोरूम जाकर कोई गाड़ी खरीदने का प्लान बनाते हैं तो उसकी इंजन पर जरूर नजर डालते हैं. ऐसे में कई बार आपने सुना होगा कि इंजन 4 सिलेंडर का है. लेकिन आप जानते हैं इसका क्या काम है और इसका इस्तेमाल क्या है अगर नहीं तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की इसके बारे में जानना कितना जरूरी है?
4सिलेंडर का क्या काम?
दरअसल, 4 सिलेंडर का मतलब होता है कि आपकी गाड़ी में लगा हुआ इंजन कितना पावरफुल है और इन चारों सिलेंडर का अलग-अलग काम होता है जैसे कि, एक सिलेंडर इंजन से मिलने वाले पावर को एनर्जी में बदलकर आगे बढ़ता है तो दूसरा कंप्रेशन में लग जाता है। इसी तरह तीसरा और चौथा भी अपने काम में लगे रहते हैं।
सिलेंडर का होना क्यों जरूरी?
बता दें कि, किसी भी बाइक या कार में सिलेंडर का होना इस बात का सबूत है कि इंजन कितना पावरफुल है, और अगर आप इसे सरल भाषा में समझे तो जितना अधिक सिलेंडर होता उतना अधिक पॉवर स्ट्रोक जनरेट करता है। जिसके बाइक या कार को अधिक पॉवर मिलता है।