Hero Splendor+ Xtec 2.0 और Honda Shine 100 में कौन है बेहतर बाइक, जानें- डिटेल

Hero Splendor+ Xtec 2.0 VS Honda Shine 100 : भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कई सारी बाइक्स 100cc सेगमेंट में मौजूद है। इस लिस्ट में Hero Splendor+ Xtec 2.0 और Honda Shine 100 जैसी बाइक्‍स शामिल है।

आज हम आपको इन दोनों बाइक्स की तुलना करके बताने वाले है कि इनमे क्या फीचर्स, कितना दमदार इंजन है और ये किस कीमत पर मिल रही है? आइये जानते है इसकी पूरी डिटेल विस्तार से…..

कैसे है फीचर्स

हाल ही में Hero मोटोकोर्प ने अपनी नई Hero Splendor+ Xtec 2.0 को लॉन्च किया है जिसमें आपको आइडल स्‍टार्ट/स्‍टॉप सिस्‍टम, फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, हजार्ड लाइट, एलईडी लाइट्स, साइड स्‍टैंड इंजन कट-ऑफ, रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, सर्विस रिमांइडर जैसे फीचर्स दिए है।

जबकि, Honda Shine 100 में कंपनी ने लंबी और आरामदायक सीट, अलॉय व्‍हील्‍स, ईएसपी तकनीक, पीजीएम-एफआई तकनीक, इक्विलाइजर के साथ सीबीएस, साइड स्‍टैंड इंजन कट-ऑफ, स्‍ट्रॉन्‍ग ग्रैब रेल जैसे कुछ फीचर्स दिए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कितना दमदार है इंजन

Hero Splendor+ Xtec 2.0 में आपको 100cc इंजन मिलता है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। जबकि Honda Shine 100 में 98.98cc का SI इंजन दिया है। इससे 5.43 bhp पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 9 लीटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी के साथ सेल्फ/किक स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है।

कितनी है कीमत

Hero Splendor+ Xtec 2.0 की एक्‍स शोरूम प्राइस 82,911 रुपये है। वहीं Honda Shine 100 की एक्‍स शोरूम प्राइस 64900 रुपये है।