Bajaj Pulsar Rs 200 और Hero Xtreme 200s 4v में कौन है बेहतर Bike, जानें- डिटेल..

Hero Xtreme 200s 4v Vs Bajaj Plusar Rs 200 : भारतीय बाइक बाजार में 200 सीसी सेगमेंट वाले बाइक्स तेजी से पसंद किया जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए 200cc सेगमेंट वाला बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए दो ऐसे ही बाइक ऑप्शन लेकर आए हैं. जिसमें बजाज पल्सर Rs200 और जीरो एक्सट्रीम 200s 4v शामिल है. आइए इन बाइक्स की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.

कैसा है दोनों बाइक्स का इंजन ?

वहीं हीरो और बजाज की ओर से 200 सीसी सेगमेंट वाली इन बाइक में कंपनी बेहतर फीचर्स और एक मजबूत इंजन के साथ मार्केट में पेश किया है. जिसमें बजाज अपनी इस बाइक को 199.5 सीसी ट्रिपल स्पार्क 412 बीटीएस आई फ्यूल इंजेक्शन के साथ मार्केट में लॉन्च की है और वही हीरो अपनी इस एक्सट्रीम बाइक को 199.6 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च की है.

कैसा है इनका फीचर्स ?

अगर इन बाइक्स के फीचर्स की बात करें तो बजाज अपनी इस बाइक में प्रोजेक्टर हैडलाइट स्लिप सेट डबल डिस्क ब्रेक और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे खास फीचर्स दे रखा है. जबकि हीरो अपने इस बाइक में कंपैक्ट स्पोर्टी एग्जास्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और डबल डिस्क ब्रेक जैसे खास फीचर दिए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोनों बाइक्स की कीमत

रही बात कीमत की तो, अगर आप बजाज की इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1.72 लाख रुपए एक्स शोरूम खर्च करना होगा, जबकि हीरो की इस बाइक के लिए आपको केवल 1.41 लाख रुपए चुकाना होगा.