Tata Safari Electric : भारतीय व्हीकल मार्केट में तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों का डिमांड बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग मॉडल इलेक्ट्रिक वर्जन में आ रहे हैं, तो कुछ कंपनी अभी अपने मॉडल को इलेक्ट्रिक वर्जन में तब्दील कर मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में इसी बीच टाटा मोटर्स भी अपनी लोकप्रिय टाटा सफारी को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने की तैयारी कर चुकी है और कंपनी इसे जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है. आइए इसके बारे में और डिटेल से जानते है क्या कुछ खास होगा?
Tata Safari EV के फीचर्स
अगर टाटा मोटर्स इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट-रियर सीट्स, 12.3 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पोक स्टीयरिंग, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन एयर कंडीशनर जैसे खास फीचर्स दिए जा सकते हैं. वहीं सेफ्टी के लिहाज से 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ADAS टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 7 एयरबैग मिल सकता हैं.
Tata Safari EV की रेंज
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की Tata Safari EV की रेंज की बात करें कंपनी का दावा है कि, ये इलेक्ट्रिक सफारी सिंगल चार्ज में लगभग 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
Tata Safari EV Price
वहीं अगर इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में बात करें तो ये लगभग 32 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ मार्केट में दस्तक दे सकती है. इसके अलावा लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद Maruti Suzuki eVX और BYD Atto 3, हुंडई क्रेटा ईवी,जैसी इलेक्ट्रिक कारों से हो सकता है.