Satellite Based Toll : भारत में बंद हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा, NHAI अब ऐसे वसूलेगा टोल….

Satellite Based Toll System : देशभर सड़क पर चलने वाले वाहनों को लेकर खास नियम बनाया गया है और ऐसा ही एक नियम टोल कनेक्शन को लेकर बनाया गया है. हालांकि, इसी बीच खबर आई है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) टोल कनेक्शन सिस्टम को बदलने का फैसला कर चुके हैं और इसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट करते हुए दी है.

उन्होंने कहा कि जल्द ही टोल प्लाजा और फास्टटैग का सिस्टम हटाकर सैटेलाइट बेस्ड टूल सिस्टम (Satellite Base Toll System) शुरू किया जाएगा. तो आइए इस नए सिस्टम के बारे में जानते हैं…

X प्लेटफॉर्म पर की पोस्ट

बता दें कि, टोल टैक्स को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के नितिन गडकरी ने अपने एक प्लेटफार्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए Toll खत्म करने की जानकारी दी है और उन्होंने कहा कि, नया टोल कनेक्शन सिस्टम सैटेलाइट (Satellite Base Toll System) आधारित होगा.

जिसे जल्द से जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई डेटलाइन भी सामने नहीं आई है और हाईवे पर जितने किलोमीटर की दूरी तय करेंगे उस हिसाब से टोल टैक्स वसूला जाएगा जो सीधा आपके बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कब से होगा लागू ?

दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिसंबर 2023 में ही इसको लेकर कहा था कि, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इस मकसद पर किसी से कम कर रहा है और इस नए सिस्टम को 2023 तक पेश कर सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, इसके पीछे की वजह है कि लोगों का समय बचे और लोगों का पैसा भी कम खर्च हो.