350cc से लैस Royal Enfield की ये धाकड़ Bike जल्द होंगी लॉन्च, जानें- इंजन और खासियत

Royal Enfield Shoutgun 350 : भारतीय बाइक बाजार में रॉयल एनफील्ड की बाइकों को खासकर पसंद किया जाता है. ऐसे में कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरत के अनुसार समय-समय पर नए-नए वर्जन के साथ नए-नए बदलाव करते हुए अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट को नए अवतार में पेश करती है.

लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि कंपनी अब जल्द ही मार्केट में 5 से 7 नई मोटरसाइकिल के साथ धमाका करने वाली है. जिनमें से कुछ को कंपनी इसी महीने पेश करने वाली है और कुछ के लॉन्चिंग को डेट को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है.

दरअसल, अभी मार्केट में केवल रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 350 (Royal Enfield Shoutgun 350) के लॉन्चिंग की खबर तेज हो गई है और यह बाइक लोगों को अपनी और तेजी से आकर्षित कर रही है. जिसे कंपनी ने बिल्कुल नई मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च किया है. इस नई मोटरसाइकिल का पर्दा हाल ही में अमेरिका की एक कस्टम शॉप की ओर से हटाया गया जो दिखने में बेहद शानदार लग रही है.

इंजन और खासियत

वहीं अगर इसके इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसे 350 सीसी के जे सीरीज सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस कर सकती है और इसके लुक को बेहतर तरीके से डिजाइन कर प्रोडक्शन किया जा रहा है और रॉयल एनफील्ड की मार्केट में जल्द ही शॉटगन 350 के साथ धमाका करने वाली है. इसके अलावा अभी तक रॉयल एनफील्ड की इस अपकमिंग बाइक के बारे में कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लगी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now