Royal Enfield Classic 650 : भारत के लोकप्रिय और प्रीमियम टू व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अभी New मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है और इनमें से कुछ आने वाले समय में लॉन्च हो सकती है। हाल ही में Royal Enfield ने अपनी Shotgun 650 को लॉन्च किया था जो 650cc सीरीज की चौथी मोटरसाइकिल थी।
कब आएगी Classic 650
इसके अलावा जानकारी मिली है कि Royal Enfield अपनी दो 650cc मोटरसाइकिलों का भी निर्माण कर रही है। इन्हे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसमें एक कंपनी की सबसे किफायती 650cc बाइक Classic 650 होगी।
इसका नाम Classic 650 Twin हो सकता है क्योंकि हाल ही में कंपनी ने इस नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर कराने के लिए नामांकन दायर किया है। उम्मीद के अनुसार Royal Enfield Classic 650 Twin जल्द लॉन्च की जा सकती है।
संभावित डिज़ाइन
हाल ही में लिए गए स्पाई शॉट्स के अनुसार इसकी स्टाइलिंग Classic 350 के समान होगी लेकिन आयाम बड़े होंगे क्योंकि ये Shotgun 650 के प्लेटफार्म पर आधारित होगी। इसे अधिक किफायती बनाने के लिए कई सारे बदलाव किए गए हैं। जैसे कि फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा इसमें रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिलों वाली LED हेडलैंप यूनिट और इसके ऊपर एक छोटा कवर होगा, जिसे कंपनी की 350cc की मोटरसाइकिलों में देखा गया है। Shotgun 650 के समान इसमें एग्जास्ट है, लेकिन इसमें ब्लैक आउट ना होकर क्रोम डिज़ाइन में तैयार किया गया है। ऐसा प्रतीत दिखाई देता है जैसे ये फेंडर सुपीरियर मोटियार 650 से साझा किए गए है।