भौकाल मचाने आ रही 5-Door वाली ऑफ-रोडर Force Gurkha, लॉन्च से पहले ही Thar के छूटे पसीने!

5 Door Force Gurkha : देश भर में ऑफ रोडिंग के लिए लोगों के बीच एसयूवी खासकर पसंद की जाती है और ऑफ रोडिंग एसयूवी की डिमांड भी तेजी से मार्केट में बढ़ती जा रही है. ऐसे में मार्केट में महिंद्रा की थार (Mahindra Thar) और जिम्मी (Jimmny) की फाइव डोर एसयूवी शामिल है. लेकिन अब फोर्स गुरखा भी अपनी फाइव डोर एसयूवी के साथ मार्केट में दस्तक देने की तैयारी कर चुकी है. तो आइए जानते हैं कब तक ये एसयूवी मार्केट आ सकती है और क्या कुछ खास होगा?

कब लॉन्च हो रही फोर्स गुरखा की फाइव डोर एसयूवी ?

फोर्स मोटर (Force Motor) की ओर से नई फाइव डोर गोरखा को हाल ही में लॉन्च करने की प्लान बनाया जा रही है. लेकिन मुझे जानकारी के मुताबिक कंपनी सितंबर महीने तक इस मार्केट में लॉन्च कर सकती है और इसमें 3 साल बाद अपडेट भी किया जाएगा इतना ही नहीं फिलहाल अभी के समय में मार्केट में यह तीन दरवाजे के साथ मौजूद है, जिस पर आकर्षक ऑफर भी मिल रहा है. लेकिन 5 दरवाजे वाले गोरखा में कई सारे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

क्या कुछ होगा बदलाव ?

वहीं कंपनी इसमें बदलाव को लेकर इसके ग्रील और हैडलाइन एमपी में बदलाव देखा जाएगा. वहीं इंजन में कुछ बदलाव नहीं देखा जा सकता है और इसमें 2.6 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन होगा जो 91 बीएचपी पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इसके अलावा इसमें कन्वेंशनल बेंच सीट और फ्रंट सीट के बीच एक और रो सीट्स देखने को मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कितनी होगी कीमत ?

रही बात अगर 5 Door Force Gurkha एसयूवी की कीमत की करें तो कंपनी इसे मार्केट में 16 लाख रुपए शोरूम की कीमत के साथ लांच कर सकती है. हालांकि, इसकी कीमत को लेकर कंपनी की ओर से अधिकारी तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है. इसीलिए कीमत को लेकर कुछ कहना काफी जल्दबाजी होगा.