Traffic Challan : देशभर में हर रोज हजारों लोगों का चालान काटा जाता है. जिसमें कुछ लोगों की गलतियां होती है तो कुछ लोगों का बिना किसी कारण से चालान काटे जाते हैं. वहीं कुछ ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं और अपने आप को खुद का नियम बना लेते हैं. जिसकी से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है.
खैर क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ की आपने कोई गलती नहीं की और आपके घर पर आपके नाम का चालान काट कर भेज दिया गया है. अगर हां या फिर अगर आपके के साथ भविष्य में ऐसा कुछ होता हैं तो आप इसके शिकायत कहां करें ताकि आपको चालान न भरना पड़ें. जिसके बारे में आगे विस्तार से जानकारी दी गई है. देखें
दरअसल, आज के समय में चालान काटना और भी आसान हो गया है, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर खड़े-खड़े लोगों की बाइक, कार या फिर बड़े वाहनों की फोटो खींचकर RTO ऑफिस भेज देता है, जहां से उन्हें वाहन मालिक के पास ऑनलाइन चालान भेज दिया जाता है.
यहां करें शिकायत
- अगर आपके साथ ऐसा ही कुछ हुआ है तो आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए इसकी शिकायत info@delhitrafficpolice.nic.in पर जाकर कर सकते हैं.
- इसके अलावा इसकी शिकायत आप टोल फ्री नंबर 11-2584-4444-1095 पर भी कर सकते हैं.