Electric Vehicle Battery Life : पिछले कुछ सालों में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हो रही है। इसी लिस्ट में का निर्माता कंपनियों ने डिजाइन और बैटरी पैक के साथ नए मॉडल लॉन्च कर रही है। जैसे ऐसे देश में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है वैसे ही इनकी बैटरी की मांग भी बढ़ रही है। मौजूदा समय में बाजार में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में अधिकतर लीथियम आयन की बैटरी दी जा रही है।
अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए बैटरी
जब कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदता है तो सबसे पहले उसकी रेंज देखता है। जबकि इलेक्ट्रिक कार की रेंज मुख्य रूप से बैटरी की क्वालिटी पर निर्भर करती है। लेकिन कार के साथ इसकी बैटरी भी पुरानी होती जाएगी। इसलिए जब कार की बैटरी पुरानी होती जाती है तो कार मालिक को मोटा खर्च उठाना पड़ता है।
कितने साल चलती है बैटरी
आपको बता दें कि बैटरी की लाइफ उसकी क्वालिटी पर निर्भर करती है। आमतौर पर बैटरी 5 से 8 साल तक चलती है। लेकिन कई बार ये वारंटी पीरियड से पहले भी खराब हो सकती है। इसमें बड़ा कारण ये भी है कि वाहन का रजिस्ट्रेशन भी करीब इतने ही साल तक वैलिड रहता है। इसलिए रजिस्ट्रेशन समाप्त होने पर आपको नई बैटरी ही लेनी पड़ती है।
ईवी वाहन की बैटरी का रखें ऐसे ध्यान
- कभी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को पूरा चार्ज ना होने दे या ओवरचार्ज ना करें।
- इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज भी ना होने दें।
- इसके साथ ही ज्यादा गर्मी में बैटरी को लंबे समय तक चार्ज ना करें।
- बरसात के दौरान ईवी वाहन की बैटरी में पानी नहीं जाना चाहिए, वरना बैटरी में नुकसान हो सकता है।
- ईवी वाहन की बैटरी को चार्ज करते वक्त वॉल्टेज ऊपर-नीचे नहीं होनी चाहिए।