GPS Toll System : जल्द ही भारतीय सड़कों पर चलने वाले लोगों को टोल टैक्स से छुटकारा मिल जाएगा. क्योंकि लोगों का समय टोल पर खड़े होकर टोल टैक्स चुकाने में ज्यादा खराब हो रहा था और लोगों को कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं लोग एक उचित दूरी तय करने के बाद आगे की दूरी तय करने के लिए टोल टैक्स देने के लिए दोबारा से खड़े होते थे.
लेकिन अब इस प्रणाली में भारतीय सरकार की ओर से कुछ बदलाव किया जाना है और लोगों के वाहनों पर एक ऐसा डिवाइस लगाने की तैयारी हो रही है. जिसकी मदद से लोगों को टोल टैक्स पर नहीं खड़ा होना होगा और एक उचित दूरी तय करने के बाद जब लोग अपने घर पहुंचेंगे तो टोल टैक्स उनके अकाउंट से काट लिया जाएगा.
इतना आएगा खर्च
वहीं GPS Tracking System के शुरू होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी और इसे लोगों को अपनी वाहनों पर फिट करवाने के लिए केवल 300 से ₹400 खर्च करने होंगे. इसके बाद लोगों को हमेशा के लिए इस टोल टैक्स और फास्टटैग सिस्टम से छुटकारा मिल जाएगा.
बैंक अकाउंट से कट जायेगा पैसा
इस GPS Tracking System को शुरू होने के बाद ही लोगों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि लोग टोल टैक्स देने के लिए लंबे समय तक टोल प्लाजा पर अपनी वाहनों को लेकर खड़े रहते हैं. लेकिन अभी सैटेलाइट जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के शुरुआत के पास लोगों के अकाउंट से सीधे पैसे काट लिए जाएंगे. वहीं इस सिस्टम का ट्रायल भी शुरू हो चुका है, लेकिन अभी पूर्ण रूप से इसके लागू होने को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.