Mini Solar AC : अब सूरज की रौशनी से चलेगा आपकी कार में लगा AC, जानें- क्या है तकनीक..

Car Mini Solar AC:  गर्मी का मौसम आ रहा है. ऐसे में लोगों ने अपनी कार में लगी एसी को पहले से ही रिपेयर करवाना शुरू कर दिया है. क्योंकि गर्मी के मौसम में कड़कती धूप की वजह से लोगों को बचाना होता है और ऐसे में कहीं धूप में खड़ी कार में लगातार पड़ रही धूप की वजह से कार इतनी गरम हो जाते हैं कि लोग उसमें बैठने से कतराते हैं.

लेकिन हम सभी इस बात को जानते हैं कि कार में लगी एसी को चलाने के लिए कार की एनर्जी पर काफी दबाव पड़ता है. इसका सीधा असर एसी चलाने पर पेट्रोल और डीजल पर भी देखने को मिलता है. इसके साथ-साथ पॉल्यूशन भी बढ़ता है. इसलिए आज हम आपको को बताने वाले हैं कि आप कैसे बिना किसी खर्च के एसी का आनंद उठा सकते हैं. आइए जानते इस बारे में जानते हैं.

दरअसल, हम जिस सिस्टम की बात कर रहे हैं वह मिनी सोलर एसी (Mini Solar AC) के बारे में है जो आपको ठंडी-ठंडी हवा से हमेशा कुल रखेगा. यह एक नया मिनी सोलर एसी बाजार में आ गया है जो कार को ठंडा रखने में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहा है इतना ही नहीं पर्यावरण को भी अच्छा रखेगा. तो आईए जानते हैं कि इसे लगवाने में कितना खर्च आएगा?

कैसे करता है काम?

दरअसल, इस एक को एक छोटा सोलर पैनल और पंखे से जोड़ा गया है. सोलर पैनल सूरज की रोशनी से चार्ज होता है और यह चार्ज होने के बाद बिजली को पैनखेन तक पहुंचता है जब पंखा चलने लगते हैं तो कार के अंदर ठंडी हवा अपने आप बनने लगती है. इसे आप कार के शीशे पर भी टांग सकते हैं. इसके सोलर पैनल का हिस्सा कार के बाहर लगा होता है जबकि कूलर का हिस्सा अंदर की ओर फिट किया जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कितने काम का है ये मिनी सोलर एसी?

वहीं इसके फायदे की बात करें तो यह पर्यावरण को बेहतर बनाने में काफी हद तक मदद करता है. क्योंकि पेट्रोल या डीजल से बनने वाली एनर्जी पर नहीं चलता है इसीलिए इससे पॉल्यूशन भी नहीं होता है. इसके अलावा यह एसी बिजली पर नहीं चलता है इसीलिए कार की बैटरी खर्च नहीं होती है और एनर्जी बची रहती है.

Mini Solar AC Price ?

अगर आप इसे अपनी कार में लगवाना चाहते हैं और इसकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो मिनी सोलर के लिए आपको केवल 4,415 रुपए खर्च करने होंगे. हालांकि, यह कीमत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजॉन से लिया गया है. इसीलिए इसकी कीमत में बदलाव होता रहता है. लेकिन कीमत इसी के आसपास रहती है और इसे आप आसानी से अपनी कार में लगवा सकते हैं.

Leave a Comment