Hummer SUV दुनिया की सबसे बड़ी है.ये हमर कार 'H1 X3' नाम से जानी जाती है. इसके सबसे बड़े साइज का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह एक आम Hummer से 3 गुना बड़ी है.
UAE के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान दुनिया की सबसे बड़ी Hummer के मालिक हैं. 21 फीट ऊंची Hummer इतनी बड़ी है कि इसके अंदर 2 मंजिलें हैं.
Hummer H1 X3 एक ऐसी गाड़ी है जिसे आराम से चलाया जा सकता है. इसमें एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक जाने के लिए जीना, गेस्ट के लिए जगह और रेस्ट रूम भी मिलता है.
इस Hummer ड्राइव की जा सकती है, लेकिन इसे आम कारों की तरह रेगुलर रोड पर नहीं चलाया जाता है. ये हमर शारजाह ऑफ रोड हिस्ट्री म्यूजियम में खड़ी रहती है.
Hummer H1 X3 के साइज की बात करें तो ये 46 फीट लंबी, 20 फीट चौड़ी और 21.6 फीट ऊंची है. नॉर्मल Hummer H1 और 27 के मुकाबले इसका साइज 3 गुना बड़ा है.
अगर Hummer H1 X3: 4 इंजन की पावर की बात करें तो हमर H1 X3 चार डीजल इंजन पर चलती है, इसकी टॉप स्पीड लगभग 30 किमी प्रति घंटा है.