Bajaj जल्द ही देश की पहली CNG बाइक पेश करने वाली है. ये नई बाइक Bajaj Platina 110 मॉडल पर आधरित होगा। इस CNG Bike को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

Bajaj CNG Bike

Bajaj की तरफ से कंफर्म कर दिया गया कि 2024 अप्रैल से जून के बीच CNG Bike लॉन्च किया जाएगा। 

अगर बात डिजाइन की करें तो इस CNG Bike  में लंबी सीट्स, फ्लैट CNG सिलेंडर, फ्यूल टैंक पर बड़ा पैनल गैप जहां से CNG टैंक के वॉल्व को खोला जा सकेगा.

अगर फीचर्स की बात करें तो इस CNG Bike में फुल डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा. इसमें उठे हुए हैंडलबार, हील-एंड-टो शिफ्टर के साथ कम्फर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. ये Bike सिंगल चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आ सकती है.

Bajaj CNG Bike का सीधे तौर पर कोई कंपटीटर नहीं होगा. हालांकि कीमत और 100 से 110 CC वाली Bike के हिसाब से इसका मुकाबला Hero Splendor Plus, TVS Radeon, Honda Shine 100 और Bajaj Platina पेट्रोल से होगा.

बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ नई CNG Bike मौजूदा मॉडल से महंगी होगी. इसे करीब 80 हजार के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, जो एक्स-शोरूम प्राइस होगा.