Disk Brake या Drum Brake : डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक में क्या है अंतर

By: Priya Ranjan                                         26 August 2024

हर कोई अपने लिए एक टू-व्हीलर वाहन खरीदना चाहता है, लेकिन खरीदने से पहले मन में बहुत से सवाल घूमने लगता हैं जैसे कि Drum Brake Bike खरीदें या Disk Brake Bike?

आपको बता दे की Drum और Disk दोनों ही ब्रेकिंग सिस्टम एक-दूसरे से काफी अलग हैं, अगर आपने दोनों के बीच का अंतर नहीं समझा तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है.

वैसे, Drum Brake की तुलना में Disk Brake वाली Bike की कीमत ज्यादा होती है और बजट को भी ध्यान में रखना होता है लेकिन बजट जो है वो जान से ज्यादा कीमती नहीं है.

डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में बात करें तो कंपनी इस Bike में Rotor का इस्तेमाल करती हैं, इस Rotor को पहिये के साथ जोड़ा जाता है. अगर Rotor रुका तो पहिया सही ढंग से घूम नहीं पाएगा.

डिस्क ब्रेक लगाते समय ब्रेक सिस्टम हाइड्रोलिक वायर्स की मदद से Brake Pad पर पावर डालने का काम करता है. 

Brake Pad पर पावर पड़ने के कारण Rotor और Pad के बीच फ्रिक्शन क्रिएट हो जाता है जिस वजह से पहियो की रफ्तार धीमी हो जाती है.

अगर, ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो ड्रम ब्रेक को कंपनी ब्रेक ड्रम के साथ जोड़ देती है, ये ब्रेक ड्रम पहियों के साथ कनेक्ट होते हैं. तभी आपकी Bike का पहिया आसानी से घूम पाता है.

जब चालक ब्रेक लगता हैं तो Drum Brake ही बाइक के पहियों की रफ्तार कम करने और रोकने में मदद करता है. Bike में ब्रेक शूज की मदद से ड्रम ब्रेक रुकते हैं जिससे पहिये भी रुक जाते हैं.