अगर आप डेली यूज़ के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है.
Written by : Suman 20 Sept, 2024 Image Credit : Google
इस स्टोरी में एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे जो आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
जी हा, ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, वरीवो मोटर (Warivo Motor) ने अपना पहला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘CRX’ लॉन्च किया है।
यह इलेक्ट्रिक स्क्टूर डेली यूज़ वालो के लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें आरामदायक सीट से लेकर लंबी रेंज मिलती है।
Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.3 kWh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज पर ECO मोड में 90 Km तक की रेंज देती है।
वहीं, पावर मोड की बात करें तो इस मोड में ये 70-75 km की रेंज ऑफर करता है। इस स्कूटर की बैटरी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस है.
अगर Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो ये महज 79,999 रुपये आप ले सकते हैं ।