Vespa की यह स्कूटी इलेक्ट्रिक होने के बावजूद देती है पेट्रोल बाइक को टक्कर, आईएजानते हैं ऐसा क्या खास है इसमें....
Vespa Electtrica स्कूटी एक बार की Charging में 100 Km से 110 Km तक चल सकता है
Vespa Electtrica स्कूटी में 4.21 kWh की बैटरी लगी हुई है और इसके कवर का वजन 130 Kg है
Vespa Electtrica स्कूटी की Maximum Speed 70 Km/Hr है और इसका Charging Time 3.5 Hours है
Vespa Electtrica स्कूटी में Charging पॉइंट, Bluetooth मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल Speedometer और ओडोमीटर, Digital Tripmeter जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं
Vespa Electtrica स्कूटी 1 वेरिएंट STD में उपलब्ध है और और इसकी मोटर की पावर 3.6 kW है
Vespa Electtrica स्कूटी की कीमत 90,000 रुपये से 1.09 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है।