Hero और Honda जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए Citroen जुलाई 2024 में लॉन्च कर रहा है अपनी नई कार, जाने कीमत और फीचर्स के बारे में...

Citrogen Basalt Vision कार के इंजन की पावर 110 बीएचपी हो सकती है और यह 190 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है

Citrogen Basalt Vision कार की माइलेज की बात करें तो यह 18 Km/Litre से 22 Km/Litre हो सकता है

Citrogen Basalt Vision कार को भारत में जुलाई 2024 तक लांच किया जा सकता है और इसका इंजन 1998 CC का है

Citrogen Basalt Vision कार मे 10-inch Touchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और मैनुअल AC जैसे फीचर्स हो सकते हैं

पैसेंजर की सेफ्टी के लिए Citrogen Basalt Vision कार में 6 Airbag, IBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर Pressure Monitoring सिस्टम और रियर पार्किंग Camera जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं

Citrogen Basalt Vision कार की कीमत 7.01 लाख रुपये से 10.49 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जा सकती है।