1 लीटर में 80 km चलती है TVS की यह धांसू बाइक
TVS मार्केट में अपनी बाइकों को लेकर काफी पसंद की जाती है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए कम कीमत में अधिक रेंज वाली बाइक तलाश रहे हैं तो TVS Star City Plus. को देख सकते है.
अगर, TVS Star City Plus बाइक इंजन की बात करें तो इसमें 109.7 CC का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन जोड़ा है, जो 7,000 Rpm पर 8.2bhp और 5,000 rpm पर 8.7NM का टॉर्क जनरेट करता है.
अगर इसके फीचर्स की बात करें तो, TVS Star City Plus में कंपनी ने डिजिटल अनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सर्विस रिमाइंडर, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, रंगीन शॉक एब्जॉर्बर, 3D एंबेलम, अल्युमिनियम ग्रैब रेल जैसे खास फीचर्स दिए हैं.
वहीं, ये बाइक आपको रेगुलर मॉडल में 5 कलर ऑप्शन्स के साथ मिल जाएगी. जिसमें व्हाइट ब्लैक, ब्लैक रेड, रेड ब्लैक, ब्लैक ब्लू और ग्रे ब्लैक शामिल हैं.
अगर इसके माइलेज पर नजर डालें तो कंपनी का दावा है कि, ये बाइक प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 70 किलोमीटर की दूरी करती है.
अगर TVS Star City Plus की कीमत के बारे में बात करें तो आप 78,770 रुपए से लेकर 81,920 रुपए एक्स शोरूम पर खरीद सकते हैं.