Flying Car : सुजुकी मार्केट में जल्द पेश करेगी हवा में उड़ने वाली कार, जानें – कितनी स्पीड से भरेगी उड़ान..

मौजूदा समय में यात्री एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए टैक्सी का सहारा लेते हैं। जो रोड पर चलती है.

लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब यही टैक्सी हवा में उड़ान भरेगी।

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने स्काईड्राइव इंक के सहयोग से फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है.

इस फ्लाइंग कार की रेंज करीब 15 मिनट की होगी, यानी की 15 मिनट में ये करीब 15Km की दूरी तय करेगी।

वहीं, इसकी टॉप स्पीड करीब 100Kmp है। कंपनी इसकी रेंज को 40Km तक ले जाने की कोशिश में लगी है।

स्काईड्राइव भारत में भी फ्लाइंग कार की शुरुआत करेगी. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में कंपनी ने फ्लाइंग कार को पेश किया था.