मात्र 3 लाख की ये Electric Car, फूल चार्ज पर दौड़ेगी 1200 km...
Written by : Suman 09 Sept, 2024 Image Credit : Google
भारतीय मार्केट में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा बढ़ता जा रहा है.कई लोग पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ी छोड़ यही वाहन खरीद रहे.
ऐसे में अगर आप भी एक सस्ती Electric Car खरीदने की विचार में है तो यह स्टोरी आपके बड़े काम की है.
बता दे की चीनी कंपनी की Xiaoma E-Car फुल चार्ज पर 1200Km तक चल चलेगी और इसकी कीमत करीब 3.47 लाख-5.78 लाख रुपए होगी।
Xiaoma E-Car को अप्रैल 2023 में चीन, शंघाई ऑटो शो में पेश किया गया था. यह कार Aerodynamic Wheels का उपयोग करती है.
Xiaoma E-Car में 20kW की मोटर है, जो रियर शाफ्ट पर स्थित है. इसमें उपयोग की गई बैटरी एक LFP यूनिट है.
यह कार 3-डोर के साथ आती है और इसकी लंबाई 3000mm, चौड़ाई 1510mm और ऊंचाई 1630mm है. इसका व्हीलबेस 1953mm है.
Xiaoma E-Car को भारतीय मार्केट में भी लाने की उम्मीद है, जहां इसका मुकाबला Tata Tiago EV और MG Comet EV से होगा.