अगर आप कोई Maruti की Rs. 10 लाख के अंदर में आने वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए है, आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में...
Maruti Ciaz कार के इंजन की पावर 103.25 बीएचपी है और यह 138 Nm का टॉर्क जनरेट करती है
Maruti Ciaz कार दमदार माइलेज के साथ आती है और इसका माइलेज 20-22 km/litre है
Maruti Ciaz कार 1462 CC इंजन के साथ आती है और यह कार 2 ट्रांसमिशन Automatic / Manuel में उपलब्ध है
Maruti Ciaz कार मे LED हैडलैंप, 7 -inch Touchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम, Auto Climate कंट्रोल, Push बटन, Leather अपहोल्स्ट्री और Cruise कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं
पैसेंजर सेफ्टी के लिए Maruti Ciaz कार में ड्यूल फ्रंट Airbag, इलेक्ट्रॉनिक Brakeforce डिस्ट्रीब्यूशन, Speed Alert सिस्टम और Seat Belt रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं
Maruti Ciaz कार की कीमत 9.40 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है।