अगर आप भी हाल ही में कोई नई कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए है.

Written by : Suman 21  Sept, 2024 Image Credit : Google

इस स्टोरी में हम आपको कम जब बजट में  25km की माइलेज देने वाली एक सस्ती कार के बताने जा रहे हैं। 

जी है हम जिस कार की बात कर रहे हैं वो  मारुति सुजुकी Alto K10 है. 

Alto K10 डेली यूज के लिए एक शानदार विकल्प है, जो शहर की सड़कों से लेकर हाइवे तक बेहतरीन प्रदर्शन करती है।

ये कार पेट्रोल और CNG, दोनों विकल्पों में उपलब्ध है, जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।

Alto K10 आपको एक अच्छा-खासा स्पेस मिलता है. 

Alto K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है, और इसके बेस मॉडल में भी आपको कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं।