KIA Car ने दिखाई अपनी KIA k4 Sedan Car की पहली झलक आईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में...
KIA K4 Sedan दमदार माइलेज के साथ आएगी और इसका माइलेज 16.6 km/litre होगा
KIA K4 कार के मार्च, 2025 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है।
KIA K4 कार में डिजिटल Instrument Cluster, Memory Seats, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, Wireless-Charging, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स देखने को मिलेंगे
Kia K4 Sedan Car की डिजाइन में डायमंड कट अलॉय व्हील्स, सी पिलर पर रियर डोर हैंडल, और ड्यूल टोन इंटीरियर भी इस गाड़ी को एक एडवांस और स्पोर्टी लुक देते हैं
KIA K4 Sedan के इंजन की पावर 147 HP है और यह 132 lb-ft का टॉर्क जनरेट करेगी
Upcoming KIA K4 Sedan Car की Tentative कीमत लगभग रु. 25.00 लाख तक होगी